अल्मोडा। संत निरंकारी मिशन द्वारा पूरे भारतवर्ष में वृक्षारोपण किया जा रहा है इसी के तहत रविवार ११ अगस्त को अल्मोड़ा जिले के गांव मनिआगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन संत निरंकारी मिशन द्वारा किया गया। इसके तहत मनिआगर गांव स्थित जंगल में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ से आए संत महात्माओं और संत निरंकारी मिशन से जुडे मनिआगर गांव के लोगो ने पेड़ लगाए और लोगो को और स्कूली बच्चों को पेड़ों के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में जसविंदर सिंह कर्नल ( सेवानिवृत्ति) जोनल इंचार्ज दीपक वाही क्षेत्रीय संचालक राम प्रकाश निरंकारी संचालक एवं अल्मोड़ा हल्द्वानी भवाली पिथौरागढ़ से आये संत महात्माओं ने और डी आर आर्य रोडवेज परिवहन निगम देहरादून , रेंज ऑफिसर मोहन राम आर्य अल्मोड़ा , रघुनाथ प्रसाद वन दरोगा सेवानिवृत्ति , और ग्राम वासियों ने मिलकर 500 पेड़ लगाए ताकि प्रकृति के साथ जुड़कर एक सुंदर वन तैयार हो जो की सभी जीव जंतु पशु प्राणी के जीवन का आधार बने तथा गांव में सुख शांति संपन्नता बनी रहे ।
मुद्दा टीवी। अल्मोडा