देहरादून । कूटरचित दस्तावेज बनाकर सरकारी नगर निगम देहरादून की भूमि को अवैध विक्रय करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने प्रकरण की जांच बैठा दी है।
ग्राम धोरणखास स्थित नगर निगम की जमीन खसरा नं 83 ग और 174 झ जो ग्राम समाज वन भूमि को विचारण होने के फलस्वरूप होते हुए भी भूमि को क्रय करने एवं विवादित भूमि का नगर निगम में टैक्स जमा करने एवं विवादित भूमि की रजिस्ट्री करने एवं कूटरचित दस्तावेज बनाकर बेचने के सामूहिक प्रयास की शिकायत पर जांच उपरान्त आरोप सही पाये जाने पर जिलाधिकारी सोनिका के आदेश पर कर निरीक्षक नगर निगम द्वारा आरोपितो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।ग्राम धोरणखास स्थित नगर निगम की भूमि राजस्व वन भूमि को विचारण होते हुए भी जैतून पत्नी अब्दूल मजीद जमनपुर, समीना पत्नी सरीफ जमनपुर, एवं मौ० आरिफ पुत्र रिजवान ग्राम कुन्डा छोटा रामपुर, द्वारा अरुण भाटिया राजपुर, द्वारा विवादित भूमि की जानकारी होते हुए भूमि को क्रय करने एवं विनोद शाब पुत्र स्व परमेश्वर शाब थाणे मुम्बई द्वारा विवादित भूमि का नगर निगम में टैक्स जमा करने एवं हिमांशु बंसल, राजपुर देहरादून, निर्मल चौहान व राजवीर परमार द्वारा विवादित भूमि की रजिस्ट्री करने एवं सरकारी भूमि के कूटरचित दस्तावेज बनाकर बेचने के सामूहिक प्रयास की पुष्टि होने पर उक्त प्रकरण में थाना राजपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
तुलसी त्यागी, मुद्दा टीवी।