देहरादून। देहरादून के सुधोवाला स्थित बीएफआईटी कॉलेज युवा कवियों को प्रोत्साहित करने के लिए और उनमें लेखन के प्रति रुचि जगाने के लिए और उनके लेखन को एक मंच प्रदान करने के लिए उत्तराखंड युवा कवि सम्मेलन का आयोजन पिछले 5 सालों से बीएफआईटी कॉलेज का पत्रकारिता विभाग करते आ रहा है ।2015 से शुरू हुआ यह सफर लगातार 2020 तक जारी रहा लेकिन कोरोनाकाल की वजह से 2021 और 2022 में युवा कवि सम्मेलन का आयोजन नहीं हो पाया ।
लेकिन इस बार फिर से पत्रकारिता विभाग युवा कवियों को मंच प्रदान करने जा रहा है और इसी के तहत 17 जनवरी को उत्तराखंड युवा कवि सम्मेलन का आयोजन देहरादून के बीएफआईटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में होने जा रहा है जिसमें उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों के युवा कवि भाग ले रहे हैं ।
इस कवि सम्मेलन में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा कवियों को कॉलेज की तरफ से पुरस्कृत भी किया जाएगा। वही युवा कवि सम्मेलन को लेकर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में और फैकल्टी मेंबर्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
मुद्दा टीवी ख़बर।