9.2 C
Dehradun

उत्तराखंड क्रिक्रेट, खिलाड़ियों ने खाए 57 लाख के केले और पानी।

Must read

देहरादून।रणजी ट्राफी का सत्र इस बार उत्तराखंड क्रिकेट टीम
के लिए किसी बुरे सपने से कम नही रहा । क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने उत्तराखंड की टीम को 725 रन से हराकर अब तक सबसे बड़ी जीत दर्ज़ की । रणजी के इतिहास की ये सबसे बड़ी हार बताई जा रही है। लेकिन इस हार के साथ ही उत्तराखंड क्रिकेट एक बार पूरे देश में चर्चा में आ गया है। और इसकी वजह है खिलाड़ियों के द्वारा खाए गए केले और पानी।
एक सूत्र के अनुसार ये पता चला है कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों के द्वारा खाए गए केले का बिल 35 लाख और पिए गए पानी का बिल 22 लाख रुपए आया है। अब ये तो खुद एक बड़ा सवाल है कि आखिर कैसे खिलाड़ी 35 लाख के केले और 22 लाख का पानी पी सकते हैं। कहा ये जा सकता है कि यहां दाल में कुछ काला नही है बल्कि पूरी दाल ही काली है।
वही जब मुद्दा टीवी की टीम ने सीएयू के महीम वर्मा से बात करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था।
जो भी हो काश खिलाड़ियों ने खाने से ज्यादा खेलने में ध्यान दिया होता तो 725 रनो से हार नही होती।

एडिटर इन चीफ, मुद्दा टीवी

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article