देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को सचिव दीपक कुमार ने शिष्टाचार भेंट की। सचिव दीपक कुमार ने राज्यपाल को संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत किये जा रहे अभिनव प्रयासों एवं संस्कृत ग्रामों में ग्रामीणों को संस्कृत संभाषण के साथ-साथ भारतीय ज्ञान परंपरा के संवर्धन एवं सरंक्षण हेतु प्रदान किये जा रहे प्रशिक्षण के बारे में अवगत कराया।
राज्यपाल ने सचिव दीपक कुमार के द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार व प्रसार के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए सचिव की सराहना करने के साथ-साथ कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के अंतर्गत ‘मेरी योजना ‘ पुस्तक के अगले संस्करण पर कार्य करने के भी निर्देश दिए।
मुद्दा टीवी। देहरादून