18.8 C
Dehradun

औषधीय पौध वितरण एवं सम्मान समारोह : मदन सिंह बिष्ट को मिला “पर्यावरण योद्धा” सम्मान

Must read

हल्द्वानी।लालकुआं (हल्दुचौड़)। माधवी फाउंडेशन की ओर से रविवार को ग्राम सभा हल्दुचौड़ दौलिया स्थित शहीद जगदीश जोशी सभागार में औषधीय एवं फलदार पौधों के निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए लगभग 150 से 200 औषधीय एवं फलदार पौधे वितरित किए गए।फाउंडेशन के द्वारा कासनी मैन ऑफ़ इंडिया मदन बिष्ट की ओर से जिन पौधों का वितरण किया गया, उनमें आम, आंवला, कटहल, हरसिंगार, कासनी, इंसुलिन प्लांट, गुलमोहर, बेलपत्र, महोगनी, अश्वगंधा, सर्पगंधा, सहजन, हरड़, कागजी नींबू, माल्टा और कचनार जैसे महत्वपूर्ण औषधीय और फलदार पौधे शामिल थे। इन पौधों के माध्यम से ग्रामीणों को घरेलू उपयोग, औषधीय लाभ तथा पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर मदन सिंह बिष्ट (सेवानिवृत्त रेंजर, जड़ी-बूटी विशेषज्ञ) को पर्यावरण संरक्षण और औषधीय पौधों के प्रति जनजागरूकता फैलाने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए “पर्यावरण योद्धा” सम्मान से सम्मानित किया गया ।
वही माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पियूष जोशी ने संस्था द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इसके बाद जीवन पांडे ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की गतिविधियों और ग्रामीण मुद्दों पर पत्रकारिता की भूमिका पर प्रकाश डाला। वही ग्राम प्रधान राधा कैलाश भट्ट ने अपने संबोधन में माधवी फाउंडेशन एवं डॉ. मदन सिंह बिष्ट की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता यज्ञ नितिन पंत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर संकल्प लिया कि वे पूरे विधानसभा क्षेत्र में 5000 पौधे लगाएंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने मौके पर ही 5–6 पौधे लगाकर की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राधा कैलाश भट्ट ने की ।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनी पंत, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता यज्ञ नितिन पंत, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष जीवन पांडे, यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी विनोद भट्ट, पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य पुष्पा जोशी, दिनेश जोशी, महेश जोशी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

मुद्दा टीवी, हल्द्वानी

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article