27 C
Dehradun

देहरादून से कश्मीरी प्रोफेसर का देहरादून में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को संदेश, सुरक्षित है देहरादून

Must read

देहरादून। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गम के साथ साथ गुस्सा भी है और गुस्सा वाजिब भी है क्योंकि जिस तरह से आतंकवादियों ने निहत्थे और मासूम लोगों के साथ बर्बरता की  और जो वीडियो सामने आ रहे हैं वो वाकई भयानक और खौफनाक हैं। और यही वजह है कि पूरे देश में लोग अपने अपने तरीके से इन आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। वही अगर बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में भी लोग अपने अपने तरीके से आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से कुछ ऐसी खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रही थी जिसमें कहा जा रहा था कि देहरादून में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्र देहरादून छोड़कर कश्मीर जा रहे हैं क्योंकि जिन जिन कॉलेज में  ये छात्र पड़ रहे हैं वहां पर डर का माहौल है जिस कारण ये अपने घरों को वापस जा रहे हैं। वही सोशल मीडिया में सुद्धोवाला स्थित BFIT कॉलेज का नाम भी सामने आ रहा था और कहा जा रहा है कि BFIT कॉलेज में भी माहौल कश्मीरी छात्रों के लिए अच्छा नहीं है और इस कॉलेज  में पढ़ने वाले छात्र भी डरे हैं और अपने घर कश्मीर वापस लौट रहे हैं। वही अब BFIT कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर और जम्मू कश्मीर की रहने वाली शाकिब खुर्शीद ने एक वीडियो के माध्यम से कश्मीरी छात्रों को संदेश दिया है जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रही हैं  कि हमारे कॉलेज में डर जैसा कोई माहौल नहीं है और सुरक्षा की दृष्टि से BFIT कॉलेज पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने देहरादून में पढ़ने वाले सभी कश्मीरी छात्रों से कहा कि वो अपने मन में किसी भी प्रकार का डर ना बिठाए देहरादून सुरक्षित।

लेकिन अब आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि रातों रात कश्मीर के छात्रों के बारे में ऐसी खबरें आनी शुरू हुईं  तो आपको बताते हैं ये सब शुरू हुआ हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा  के उस वीडियो से जिसमें ललित शर्मा को ये कहते हुए नजर आ रहा कि अगर हमें कोई भी कश्मीरी मुस्लिम देहरादून में मिलेगा तो हम उसका ईलाज अपने तरीके से करेंगे साथ ही ललित शर्मा ने कश्मीरी मुस्लिमो को देहरादून छोड़ने का भी अल्टीमेटम दिया था और कई कॉलजो का घेराव करने की योजना बनाई थी। लेकिन तारीफ करनी पड़ेगी  देहरादून पुलिस की  पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए और एक्शन मोड़ में काम करते हुए किसी भी कॉलेज का घेराव नहीं होने दिया साथ ही देहरादून के तेज तर्रार ssp अजय सिंह ने कई कॉलेज के मालिकों के साथ मीटिंग कर ये भरोसा दिलाया कि चिंता की कोई बात नहीं है पुलिस पूरी तरीके से कॉलेज प्रशाशन और कश्मीरी छात्रों के साथ है कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है । साथ ही ssp अजय सिंह ने बताया कि हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मुकद्दमा भी दर्ज कर लिया गया है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article