27 C
Dehradun

BFIT कॉलेज के छात्रों ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Must read

देहरादून। जम्मू कश्मीर  के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को  देहरादून के सुद्धोवाला स्थित BFIT group of insititution के  अंतर्गत संचालित होने वाले किंगस्टन इंपीरियल कॉलेज, लिब्रा लॉ कॉलेज के छात्रों ने  कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की । ये कैंडल मार्च BFIT कॉलेज के सुद्धोवाला कैंपस से सुद्धोवाला चौक तक निकाला गया  इस कैंडल मार्च में कॉलेज के बच्चों ने फैकल्टी मेंबर्स के साथ हाथ में कैंडल जलाकर शांति और अमन का संदेश देते हुए कहा कि हम इस कैंडल मार्च के द्वारा अपनी विनम्र श्रद्धांजलि उन लोगों को अर्पित करते हैं जिन्होंने पहलगाम में अपनी जान गंवाई है साथ ही बच्चों ने कहा कि आज हम इस कैंडल मार्च के द्वारा ये भी संदेश दे रहे हैं कि इस धरती पर शांति अमन और भाईचारे के साथ हम सबको मिलकर रहना चाहिए। ताकि हम उन्नति कर सके और हमारा ये प्यार देश उन्नति कर सकें। कैंडल मार्च मे BFIT कॉलेज  के पत्रकारिता विभाग,IT विभाग पैरामेडिकल विभाग, नर्सिंग विभाग, लॉ विभाग, इंजीनियर विभाग, मैनेजमेंट विभाग, के छात्रों के साथ साथ फैकल्टी मेंबर्स भी मौजूद रहे, ।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article