श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुण गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा, बैक परीक्षा और स्पेशल बैक परीक्षा के लिए अपनी डेटशीट घोषित कर दी है । इस डेटशीट के अनुसार LLM, Mass com,Msc, M pharma,MA,Anthoropoly,Agronomy, Radiology, सहित विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले सभी UG और pg कोर्स की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 28जनवरी से 15 फ़रवरी के बीच संपन्न हो जाएगी ।
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय में संचालित होने वालीसभी बैचलर कॉर्स की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा को छोड़कर बाकी विषम सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न हो चुकी हैं ।
मुद्दा टीवी।