12.2 C
Dehradun

बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हल्द्वानी में सड़क पर उतरा जनसैलाब

Must read

हल्द्वानी।बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को अलग अलग तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है और अब अंतराष्ट्रीय बिरादरी में भी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठ रही है। वही आज हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर  हल्द्वानी में राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन और अन्य हिन्दू सामाजिक संगठनों ने विशाल जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शित किया। और राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा।

आपको बता दें, बांग्लादेश मुद्दे पर इस प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने अन्य सामाजिक संगठनों से भी साथ आने की अपील की थी, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने सरकार से पांच बिंदु पर काम करने की गुजारिश की है जिसमें यह कहा गया है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए, इसके अलावा बांग्लादेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कट्टरपंथियों द्वारा जबरन धर्मांतरण अपहरण और हिंसा रोकने के लिए बांग्लादेश सरकार प्रभावी कदम उठाए, संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद द्वारा एक स्वतंत्र जांच आयोग गठित किया जाए जो बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की निष्पक्ष और विस्तृत जांच करें, इसके अलावा बांग्लादेश सरकार सुनिश्चित करें कि धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को न्याय के दायरे में लाया जाए और उन्हें कठोर सजा दी जाए और हिंसा से प्रभावित अल्पसंख्यकों के लिए बांग्लादेश सरकार विशेष योजनाएं बनाएं और उनकी नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा प्रदान करें, प्रदर्शन कर रहे लोंगो ने कहा की हिन्दुओं के खिलाफ़ किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,।

राहुल दुमका, हल्द्वानी

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article