देहरादून। सुद्धोवाला स्थित बीएफआईटी कॉलेज मैं हर साल की तरह इस साल भी रंगरेजा2024 कार्यक्रम का ख़ास आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर छात्रों में एक अलग उत्साह नज़र आ रहा है।
बीएफआईटी के इस रंगरेजा 2024 कार्यक्रम मैं आपको एक से बढ़ कर एक परफॉमेंस देखने मिलेंगे जिसमे भारत के अलग अलग राज्य की संस्कृति की झलक दिखाई देगी। इस बार इस कार्यक्रम का आयोजन 18 और 19 अक्टूबर को फ़न एंड फूड किंगडम नियर नंदा की चौकी मैं किया जा रहा है। ये कार्यक्रम 2 दिनों का एंटरटेनमेंट का खजाना साबित होगा क्योंकि इसमें आपको पहले दिन बीएफआईटी के टेलेंटेंड स्टूडेंट्स अपनी ख़ास परफॉमेंस से ऑडियंस का दिल जीतते हुए नज़र आयेंगे वही दूसरे दिन मशहूर लोफ़ी सिंगर सलमान और जमान अपनी गायकी से लोगों को नचाते हुए नज़र आयेंगे
सलमान जमान सिंगिंग इंडस्ट्री के जाने माने लोफी सिंगर है जिन्होंने न केवल भारत मैं बल्कि अलग-अलग देशों मैं अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत है। 18 अक्टूबर यानी कल से इस ख़ास कार्यकर्म रंगरेज़ा2024 की धमेकदार शुरुआत होगी कल आपको ना केवल भारत के बल्कि अलग-अलग देशों की संस्कृति भी नज़र आयेंगी उत्तराखंड, बिहार, उत्तरप्रद्श, तमिल नाडु, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ नेपाल, सूडान, भूटान, अफ्रीका की संस्कृति से भी आपको रूबरू होने का मौका मिलेगा।वही मास कम्युनिकेशन की पहली वर्ष की छात्रा आकांक्षा सिंह ने बताया की रंगरेजा के लिए वह कितनी उत्सुक है आकांक्षा ने बताया की उन्होंने अपने सीनियर्स से रंगरेजा के बारे मैं काफ़ी बाते सुनी है और इस साल वह भी इस ख़ास कार्यक्रम का हिस्सा होने वाली है
रंगरेजा का दूसरा दिन यानी 19 अक्टूबर को आपको सलमान और जमान के साथ क़दम से क़दम मिलाते हुए नज़र आयेंगे dj Jerry जो की अपने हाथो की कलाकारी से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। वही इस कार्यकम के इवेंट हेड रवीश अरोड़ा ने बताया की इस बार रंगरेजा 2024 एक अलग फ्लेवर मैं नज़र आएगा इस बार हमने कोशिश की है कि है की पिछले 20 वर्ष की अपेक्षा इस साल हम इस कार्यकम को और भव्य रूप दे सके और हमारे स्टूडेंट को अपना हुनर दिखाने के लिए एक बड़ा मंच मिल सके क्युकी हर बच्चे के अंदर कोई न कोई टैलेंट होता है और बीएफआईटी अपने इस ख़ास कार्यक्रम से उन्हें ये मंच प्रदान करने जा रहा है।
मुद्दा टीवी।