12.2 C
Dehradun

देहरादून: विधायक खजान दास ने हुंडई इंडिया की “ऑल न्यू बोल्ड अलकज़ार” का किया अनावरण ,

Must read

देहरादून, 13 सितंबर 2024: आज बीएम हुंडई के राजपुर रोड शाखा में, विधायक  खजान दास  ने “ऑल न्यू बोल्ड अलकज़ार” का अनावरण किया। इस अवसर पर हुंडई इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

हुंडई के क्षेत्रीय प्रबंधक कौशिक रमन ने बताया कि हुंडई, जो कि दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है, के पास विभिन्न श्रेणियों में अत्याधुनिक उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला है। कंपनी की प्रमुख कारों में एक्सटर, निओस, ऑरा, आई-20, वेन्यू, केटा, वनाँ, दुसी, कोना और आयोनिक शामिल हैं। कौशिक रमन ने बताया कि “ऑल न्यू बोल्ड अलकज़ार” 14,99,000 रुपये से शुरू होकर 21,54,900 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है और इसमें पेट्रोल और डीजल के मैन्युअल तथा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प हैं।हुंडई इंडिया लिमिटेड के क्षेत्रीय सर्विस प्रबंधक सोहन सिंह ने बताया कि बीएम हुंडई पिछले 15 वर्षों से हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के अधिकृत डीलर के रूप में काम कर रहे हैं।

बीएम हुंडई के निदेशक सचिन अजमानी ने कहा कि उनके प्रतिष्ठान को पिछले 25 वर्षों से ग्राहकों का विश्वास और प्रेम प्राप्त है। पहले उन्होंने 20 वर्षों तक TVS 2 व्हीलर की डीलरशिप संभाली और अब 15 वर्षों से हुंडई के वाहन ग्राहकों को उपलब्ध करवा रहे हैं। इस दौरान बीएम हुंडई ने देहरादून में 50,000 से अधिक ग्राहकों को TVS 2 व्हीलर और 20,000 से अधिक ग्राहकों को हुंडई के वाहन उपलब्ध कराए हैं अजमानी ने कहा कि बीएम हुंडई ग्राहकों को उत्तम सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए उन्होंने राजपुर रोड, सहारनपुर रोड, सहस्त्रधारा रोड और चकराता रोड हरबर्टपुर में अपने आउटलेट्स खोले हैं।

इस कार्यक्रम में डीलरशिप के प्रबंधक  सोहीत शर्मा और  नवीन जोशी ने उपस्थित ग्राहकों का धन्यवाद किया और उनका आभार व्यक्त किया।

तुलसी त्यागी मुद्दा टीवी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article