दिल्ली। जिस गीत ने उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक के लोगो को अपने शानदार संगीत और बोल से झूमने के लिए मजबूर कर दिया उस गीत, “मैं पहाड़ों कु रैबासी तू दिल्ली रोण वाली” के लिए युवा गायक सौरव मैथानी को 31 अगस्त को यंग उत्तराखंड सिने अवॉर्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ गायक के पुरुस्कार से नवाज़ा गया।
आपको बता दें यंग उत्तराखंड सिने अवॉर्ड का ये 12 वाँ एडिशन का आयोजन था जिसमें उत्तराखंड फिल्म, संगीत जगत के और रंगमंच के तमाम कलाकार मौजूद रहे। यंग उत्तराखंड सिने अवॉर्ड लगातार 12 वर्षों से उत्तराखंड के कलाकारों को प्रोत्साहित कर रहा है और कलाकारों के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहा है ।
इस सर्वश्रेष्ठ गायक की श्रेणी में गुलाबी सरारा, खोला पारी, मोतिमा गीत भी शामिल थे जिसमें की मैं पहाड़ों कू रैबासी को सबसे अधिक लोगों ने पसंद किया और सौरव मैथानी को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड प्रदान किया गया लगभग 5000 से अधिक दर्शकों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान सौरव मैथानी ने मंच पर शानदार प्रस्तुति से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। वही बेस्ट सिंगर अवार्ड जीतने के बाद सौरव ने अपने दर्शकों और अपने चाहने वालों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ये सब मेरे चाहने वालों की उपलब्धि है आप लोग आगे भी मेरा ऐसे ही उत्साहवर्धन करते रहे।
मुद्दा टीवी। दिल्ली