देहरादून। बीएफआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मे 3 दिन तक चले इंडेक्शन प्रोग्राम का समापन बीएफआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डॉयरेक्टर जनरल अनिंदर सिंह अरोड़ा के संबोधन के साथ हुआ। अपने संबोधन में उन्होने देश विदेश से आए नए छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुऐ कहा कि बीएफआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस पिछले 20 सालो से लगातार अपने छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ स्किल डेवलपमेंट, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, और प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए इंडस्ट्रियल विजिट पर ज़ोर देते आ रहा है और आने वाले समय में देश की कई बड़ी नामी कंपनियों के साथ हमारे एमओयू होने जा रहे हैं जिसका फायदा हमारे छात्र छात्राओं को आने वाले समय में मिलेगा ।
वही इंडक्शन प्रोग्राम के आख़िरी दिन एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे अलग अलग छेत्र के वक्ताओ ने अपने विचार रखे इस मौके पर BFIT group of institutions मे 3 एमओयू पर हस्ताक्षर भी हुऐ। पहला एमओयू गुरुकूल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के साथ , रजिस्ट्रार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रो. सुनील कुमार , डीन डॉ विपिन, डॉ जांगड़ा और डायरेक्टर जनरल BFIT group of institutions अनिन्दर सिंह की उपस्थित मे हुआ। दूसरा एमओयू स्पैक्स एनजीओ देहरादून के फाउंडर डॉ बृजमोहन शर्मा की उपस्थित मे और तीसरा एमओयू चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर देहरादून के एरिया मैनेजर दीपक देवलयाल की उपस्थित मे हुआ।
इस मौके पर डायरेक्टर बीएफआईटी ग्रूप ऑफ इंस्टीट्यूशंस डॉ असलम सिद्दकी ने कहा कि सेमिनार का छात्र जीवन में एक अलग महत्व है। ऐसे सेमिनार होते रहने चहिए ये सेमिनार छात्र छात्राओं को जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस मौके पर चीफ फाइनेंस कंट्रोलर विमलजीत कौर,कंट्रोलर एकेडमिक सर्विसेस अमरजीत सिंह, हेड एकेडमिक सर्विसेस डॉ उमंग अहलावत, प्रिंसीपल लिब्रा लॉ कॉलेज एसपी सिंह, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ जुमा समांथा, प्रिंसिपल नर्सिंग डॉ शबाना आज़मी, प्रिंसीपल पैरामेडिकल डॉ संजय कुमार, हेड प्लेसमेंट डॉ ज्योति सक्सेना, और सभी विभागों के विभागधक्ष्य और फैकल्टी मेंबर मौजूद रहे।
मुद्दा टीवी।