देहरादून। उत्तराखंड का एक युवा पीछले काफी समय से अपने मज़बूत इरादो और चट्टान जैसे हौसले से विश्व के बड़े बड़े फाइटरो को धूल चटा रहा है और देश का नाम रोशन कर रहा है। उत्तराखंड के इस लाल का नाम है अंगद बिष्ट।
पहाड़ के इस होनहार युवा ने अब एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है चीन मे चल रही विश्व की सबसे खतरनाक फाइट MMA को अंगद बिष्ट ने जीत लिया है ।जैसे ही अंगद बिष्ट की ये ख़बर सोशल मीडिया पर आई अंगद बिष्ट को सोशल मीडिया पर बधाई देने वालो का ताता लग गया ।
मुद्दा टीवी ख़बर।
#mma_fighter
#mmalifestyle
#devbhumiuttrakhand
#rudarparyag