जी हाँ, पूनम ज़िंदा हैं। और इसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से दी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडेय का परसो निधन हो गया है। ये खबर उनकी मैनेजमेंट टीम ने पूनम के अकाउंट से शेयर करके सभी लोगों को हैरान दिया था और उन्होंने मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बतायी थी। हालाँकि उनके अंतिम सफ़र की कोई फोटो या वीडियो सामने नहीं आयी थी, जिसके चलते काफ़ी लोगों को इस खबर पर शक भी था। लेकिन पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल से कल आयी पोस्ट ने सबका शक यक़ीन में बदल दिया। जी हाँ, पूनम ज़िंदा हैं। और इसकी जानकारी उन्होंने कल पोस्ट से दी। उन्होंने पोस्ट कर बताया कि वह ज़िंदा है और बिलकुल ठीक है।
लेकिन सभी का अब एक ही सवाल है कि आख़िर ऐसी क्या ज़रूरत थी जो पूनम ने मृत्यु का सहारा लिया? दरअसल पूनम ने इन सभी सवालो का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढाने के लिये किया।
उन्होंने ये क़बूल किया कि उन्होंने जानबूझकर अपनी झूठी मौत की खबर फैलायी थी। पूनम ने कहा कि कही ना कही इसी वजह से हम सर्वाइकल कैंसर के बारे में बात कर रहे है।उनकी इस स्टंट की वजह से ऑडियंस २ भागो में बट गई है।कुछ लोग पूनम की इस हरकत के साथ हैं और कह रहे हैं “कम से कम इससे किसी को नुक़सान नहीं हुआ”। वहीं जो उनके इस स्टंट से नाराज़ है उन्हें अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा कि जागरूकता कुछ और तरीक़े से भी फैलायी जा सकती थी। ऐसा करके उन्होंने सभी कैंसर पेशेंट का मज़ाक़ उड़ाया है।
रेशम खान, मुद्दा टीवी