मुंबई। अभिनेता रणवीर कपूर की फ़िल्म एनिमल को लेकर दर्शकों में काफ़ी क्रेज़ देखने को मिल रहा है । फ़िल्म के ट्रेलर आउट होने के चंद घंटों बाद ही ट्रेलर ने मिलियंस मैं व्यूज़ क्रॉस कर लिए है।
जिससे हमें पता चलता है कि फैन्स रणवीर कपूर को कितना चाहते हैं और उनके बीच मैं रणवीर को लेकर कितना क्रेज़ है। फ़िल्म एनिमल को लेकर हर कोई एक्साइटेड है और बताया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग के रूप में फिल्म ने 10 करोड़ रिलीज़ पहले ही कमा लिए हैं। संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने छह बदलाव करने को कहा है । एनिमल फिल्म में एक सीन रणवीर कपूर और रश्मिका भंडाना का रोमांटिक सीन है जिसको छोटा करने को कहा है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फ़िल्म मैं रणवीर का नाम विजय और रश्मिका का नाम जोया है ।
३ घंटे २३ मिनट की होगी फ़िल्म एनिमलः
द हिंदू संग बातचीत के दौर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था कि वो खुश हैं कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है, क्योंकि वो खुद ही अपने बच्चे को फिल्म दिखाने नहीं ले जाएंगे। बता दें कि फिल्म की लंबाई 3 घंटे 23 मिनट की है। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी प्रमुख भूमिका में हैं।
क्यों है फिल्म का नाम एनिमल:
रणबीर कपूर ने फिल्म का टाइटल एनिमल रखने के पीछे की वजन का खुलासा किया है। रणबीर कपूर ने कहा, मुझे लगता है कि आम लोग फिल्म एनिमल को मेरे द्वारा निभाए गए इस किरदार और अन्य किरदारों के नजरिए से देख रहे हैं, जिनके बारे में मैं बात नहीं कर सकता। एक बार आप फिल्म देखेंगे, तो आपको समझ आ जाएगा। मुझे लगता है कि संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म को एनिमल क्यों कहा, इसका कारण यह है कि जानवर अपनी प्रवृत्ति से बाहर व्यवहार करता है। वे सोच समझकर व्यवहार नहीं करते। तो यह किरदार जो निभा रहा हूं, वह अपने परिवार की रक्षा के लिए सहज व्यवहार करता है। वह यह नहीं सोच रहा है कि वह सहज भाव से व्यवहार कर रहा है, वह आवेगी है और मुझे लगता है कि यहीं पर एनिमल नाम आया। एक बार जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको एहसास होगा कि यहफ़िल्म इस नाम पर फिट बैठती है।’
शुभम् चौहान। मुद्दा टीवी ख़बर।