8.9 C
Dehradun

पर्वतीय समाज बंधु समिति ने धूमधाम से मनाया ईगास

Must read

हरिद्वार। शिवालिक नगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 नेहरू कॉलोनी में कल पर्वतीय समाज बंधु समिति की ओर से ईगास पर्व का आयोजन किया गया जिसमें नेहरू कॉलोनी के शिवगंगा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में भजन कीर्तन और दीप जलाकर ईगास पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

ईगास पर्व जिसे कुमाऊं में बूढ़ी दिवाली और गढ़वाल में ईगास के नाम से जाना जाता है कल इस ख़ास पर्व को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला ।उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में लोगों ने अपनी-अपने तरीके से ईगास मनाया। वही नेहरू कॉलोनी के लोगों में भी कल इस पर्व के प्रति अलग उत्साह देखने को मिला नेहरू कॉलोनी में शाम को बच्चे ,युवा और बुजुर्गों ने पूजा पाठ के बाद मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन और पारंपरिक कुमाऊनी और गढ़वाली गीतों के साथ साथ मांगलिक गीत गाए जिससे एक अलग ही माहौल देखने को मिला। वही इस मौके पर पर्वतीय समाज बंधु समिति के सदस्य मुकेश आर्य ने बताया कि ईगास पर्व युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू कराने का एक बहुत बड़ा मौका है साथ ही साथ ये पर्व हमें अपनी जड़ों से भी जोड़ा रहता है पर्वतीय समाज बंधु समिति की ओर से सभी प्रदेष वासियों को इस पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं।

इस मौके पर नरेंद्र चौहान,मुकेश आर्य, दीपक कुमार ,भुवन चंद, रमेश मिश्रा, रणजीत सिंह रावत, मोहन राम, पोखरी सुनील कुमार, शंकर कोहली, इंदर कुमार, ललित प्रसाद एवं मनीष कुमार जतिन चौहान, मनजीत चौहान, शंकर दत्त, अर्जुन रावत, बिर्जेश , सुरेश यसपाल रावत,जयपाल राणा,कुंदन ,अनिल मालती देवी, कुलदीप कैंतुरा, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।

मुद्दा टीवी ख़बर

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article