मुंबई। बॉलीवुड के बिग बी ,अमिताभ बच्चन ‘आज अपने 81वे जन्मदिन सेलिब्रेट करते नजर आए । अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन पर कूल लुक में अपने फैंस से मिलते नजर आए। अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर फैंस आधी रात उनके घर ‘जलसा’ के नीचे नजर आए और अमिताभ बच्चन ने भी उनका अभिवादन किया।
अमिताभ बच्चन से जुड़ी कुछ चीजों की हुई नीलामी!
सूत्रों के अनुसार शोले टैल्क बॉक्स की हुई नीलामी साथ ही अमिताभ बच्चन के चुनाव प्रचार कार्ड करीब 67 हजार रुपए में बिका है। रिपोर्ट्स की माने तो अमिताभ बच्चन की कुछ तस्वीरें भी ऑक्शन में रखी गई है, जिसमें उनकी और मोहम्मद अली की तस्वीर और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की तस्वीर मौजूद है।
11 अक्टूबर 1942 इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ बच्चन भारतीय फ़िल्म जगत बॉलीवुड के अभिनेता और प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र हैं । अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह के साथ-साथ अपनी जबरदस्त आवाज के लिए भी जाने जाते हैं। 1970 के दशक में उन्होंने बड़ी लोकप्रियता प्राप्त की। उन्होंने 1969 में सात हिंदुस्तानी से अभिनय की शुरुआत की , अभिनेता ने अपने करियर में अनेक पुरस्कार जीते हैं जिनमें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 12 फिल्म फेयर पुरस्कार सम्मिलित है। अभिनय के अलावा इन्होंने फिल्म निर्माता, टीवी प्रस्तुति,और भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में 1984 से 1987 तक भूमिका निभाई है, साथ ही भारतीय टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में कई वर्षों से मेजबान की भूमिका भी निभाते आए हैं।
अवंतिका चौधरी, मुद्दा टीवी ख़बर