नई दिल्ली। रविवार को ऑस्ट्रेलिया को भारत में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 के पांचवे मैच में 6 विकेट से हार सहनी पड़ी। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बताया की भारत के खिलाफ मैच में उनकी टीम से सबसे बड़ी गलती क्या हुई । आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत निराशाजनक रही। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के हाथो 52 गेंदे शेष रहते 6 विकेट की हार सहनी पड़ी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद अपनी टीम की सबसे बड़ी गलती का खुलासा किया।
कमिंस ने कहा उनकी टीम अगर 50 रन और बनाती तो मैच का नतीजा उनके पक्ष में निकल सकता था 50 रन और ना बना पाना हमारी सबसे बड़ी गलती रही। आपको याद दिला दें कि रविवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑल आउट हो गई। वही भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
सुभम चौहान, मुद्दा टीवी ख़बर।