जवान और ग़दर 2 के बाद अब सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 जल्द ही सिनेमाघरों में दिखने वाली है सलमान खान की आखिरी फिल्म किसी का भाई किसी की जान परदे पर कुछ ख़ास कमाल दिखा नहीं पाई थी| लेकिन इस बार सलमान खान को अपनी टाइगर 3 फिल्म से कुछ उम्मीदे है| टाइगर 3 फिल्म का टीजर ऑडियंस के सामने आ गया है सलमान खान जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 मे नजर आयेंगे| टाइगर 3 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है, जिसकी दिवाली के खास मोके पर रिलीज होने की उमीद के जा रही है ।
टाइगर-3′ में सलमान खान और कैटरीना कैफ के दमदार एक्शन, शानदार लोकेशन और केमिस्ट्री के अलावा लोगों को करण-अर्जुन की जोड़ी भी देखने को मिलेगी। साथ ही विदेशी स्थानों से लेकर आश्चर्यजनक स्टंट तक, और निश्चित रूप से शाहरुख खान द्वारा पठान के रूप में कैमियो भूमिका तक शामिल है एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद ‘टाइगर 3’ सलमान की तीसरी स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी। स्पाई थ्रिलर फिल्म में छह वर्ष के लंबे अंतराल के बाद सलमान खान टाइगर और कटरीना जोया की भूमिका में दर्शको के सामने नजर आएगी| वही मूवी में इमरान हाशमी, विलेन के किरदार में नजर आएंगे और जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के निर्देशन की कमान मनीष शर्मा संभाल रहे है।
टाइगर 3 के टीजर को लेकर जहा फैन्स का उत्साह बढ़ा हुआ है वही सलमान खान को ‘टाइगर-3’ का प्रमोशन करने के लिए काफी समय मिल गया है। क्योकि प्रभास की ‘सालार’ जो पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, अब उसकी रिलीज डेट आगे बढ़ गयी है, ऐसे में ‘टाइगर-3’ फैन्स के दिलो में अपनी ज्यादा जगह बना सकती है ।
साक्षी सिंह, मुद्दा टीवी