देहरादून। चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय टीम ने 20 किलोमीटर वॉक रेस में कांस्य पदक जीता है गोल्डन गर्ल के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड की मानसी नेगी भी इस टीम का अहम हिस्सा है । वहीं भारतीय टीम की इस उपलब्धि से देश के साथ ही उत्तराखंड में खुशी की लहर है आपको बता दें मानसी नेगी उत्तराखंड के चमोली जिले की रहने वाली है और उत्तराखंड में कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं ।
वही मानसी नेगी की इस उपलब्धि पर उनके कोच सहित उनके सीनियर खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है ।वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी है साथ ही मानसी नेगी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि मानसी नेगी ने ना केवल उत्तराखंड का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है वो आज कई युवाओं के लिए एक उदाहरण हैं।
मुद्दा टीवी ख़बर।