8.9 C
Dehradun

उत्तराखंड की बेटी नंदिनी त्यागी ने किया नाम रोशन, जीता बेस्ट मॉडल का खिताब

Must read

नंदिनी त्यागी स्क्लोर्स होम देहरादून की छात्रा पुत्री नेहा त्यागी एवम दिग्विजय सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक एक्सिस बैंक ने हाल ही में ड्रीम्स प्रॉडक्शन हाउस के द्वारा आयोजित इंडिया सुपर मॉडल 2023 ब्यूटी पेजेंट में फर्स्ट रनर अप और बेस्ट मॉडल का खिताब अपने नाम करने में सफ़लता हासिल की है।

मिडिया से बात करते हुए नंदनी त्यागी ने बताया की मेरी ताकत मेरा परिवार है जिन्होने हर पल मेरा साथ दिया और मेरी मां नेहा त्यागी ने हमेशा मेरी सोच को पंख दिए और इसमें मेरे दादा श्री वीरेंद्र त्यागी और दादी मनोज त्यागी ने हमेशा मुझे अपने सपनो को अनुसरण करने की प्रेरणा दी और मेरा हौसला अफजाई की ! आज मैं जिस भी मुकाम को हासिल कर रही हूं, उन सबका श्रेय मेरे परिवार को जाता है। वही नंदनी ने शो को लेकर कहा कि इस खिताब को हासिल करने के लिए मुझे कई बड़े राउंड्स से गुजरना पड़ा जिसमे टैलेंट राउंड्स, इंट्रोडक्शन राउंड्स आदि थे , मुझे थोड़ा मुश्किल तो लगा पर मेने हिम्मत नही हारी और अपनी मेहनत को बरकरार रखा और एक के बाद एक राउंड को पार करते हुए मैं अपनी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हुई और इस खिताब को अपने नाम किया जिसका सपना मैं लेकर आई थीं। वही हम आपको बता दे की नंदिनी अभी स्टूडेंट है और उनका सपना मिस यूनिवर्स बनने का है जिसकी शुरुआत उन्होंने कर दी है।

मुद्दा टीवी ख़बर।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article