8.9 C
Dehradun

बाड़ेछीना मे क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मे बोले प्रदेश मंत्री अ.मो. नरेंद्र आगरी, हमारे युवा मुख्यमंत्री खेलों को दे रहे हैं बड़ावा

Must read

अल्मोड़ा जिले की बाडेछीना में सनशाइन क्रिकेट एकेडमी की ओर से चल रही स्वर्गीय जोध सिंह पैनवाल क्रिकेट प्रतियोगिता के आखिरी दिन पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि की रुप में प्रदेश मंत्री, अo, मोo, भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र आगरी ने शिरकत की। प्रतियोगिता के आख़िरी दिन विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिया गया ।अल्मोड़ा जिले के आस पास के कई गांव की टीमों ने इस प्रतियोगी मे प्रतिभा किया था ।

वहीं इस पुरुस्कार समारोह में प्रदेश मंत्री नरेंद्र आगरी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमारे पहाड़ के युवाओं का खेल के प्रति रुझान बडेगा और कल यही खिलाड़ी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे। साथ ही नरेंद्र आगरी ने कहा की bjp सरकार और खासकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहाड़ के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए हर तरीके से खेलो को बढ़ावा दे रहे है।साथ ही उन्होने कहा कि ऐसे आयोजकों को बहुत बहुत बधाई आप लोगो ऐसे अयोजन कराते रहे।

वही इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रुप में समाजसेवी त्रिभुवन आर्या, दीपक पांडे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भैंसियाछना, पूरन सिंह सुप्याल ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, पवन गैड़ा यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धोलादेवी, पूरन सिंह पैनवाल, गंगा बनौला ग्राम प्रधान पांडेतोली, गोविंद सिंह बिष्ट बाड़ेछीना और सभी आयोजक और टीमों के खिलाड़ी मौजूद रहे ।

मुद्दा टीवी ख़बर, अलमोड़ा

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article