अल्मोड़ा। जिला प्रशासन एवं खेल विभाग अल्मोड़ा की ओर से आयोजित जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत आज अल्मोड़ा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो गई है ।2 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के प्रदेश मंत्री अ०मो० नरेंद्र आगरी ने शिरकत की।
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश मंत्री,अoमोo नरेंद्र आगरी ने आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी प्रदेश में खेलों को विशेष प्रोत्साहन दे रहे हैं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए एक विशेष खेल योजना बनाई गई है और इसी के तहत खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि उत्तराखंड के खिलाड़ी हर खेल में आगे रहे और इसका सकारात्मक परिणाम भी अब देखने को मिल रहे है अब गांव के बच्चे भी खेलने के लिए आ रहे हैं।
वह इस मौके पर अल्मोड़ा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष धर्मवीर आर्या किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरीश कनवाल ,सोशल मीडिया प्रभारी अल्मोड़ा किशन लाल , खेल विभाग अलमोड़ा के अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।
मुद्दा टीवी ख़बर, अल्मोड़ा