देव भूमि उत्तराखंड की एक और लड़की ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है चमोली जनपद की रहने वाली मानसी नेगी ने 37 किमी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है उनकी इस जीत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उनको बधाई दी है।i
बेहद साधारण परिवार की बेटी उत्तराखंड राज्य के जनपद चमोली क्षेत्र (दशोली) के फरस्वाण फाट क्षेत्र के ग्राम मजोठी की बेटी, गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने गुवाहाटी में आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत 10 किमी वाक रेस प्रतियोगिता में नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
मुद्दा टीवी ख़बर।