आफ़ताब आलम
कुशीनगर। मुद्दा टीवी, ख़बर
सौर्य षष्ठी के महापर्व छठ की धूम यूपी सहित विदेशों में भी फैल चुकी है। छठ महापर्व पर अपनी गीत “पटना से छठ करा द” को लेकर गायक सुंदरम सिंह ने कल कुशीनगर के साखोपार में एक एल्बम की शूटिंग की।
दीपावली से ही घर-घर में महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर शुरू हो जाती है वहीं गीत संगीत से जुड़े लोग भी इस त्योहार पर कोई कसर नहीं छोड़ते। आराध्या फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म डायरेक्टर अमित सोनी की देख-रेख और पत्रकार अजय प्रताप नारायण सिंह के सहयोग से फिल्माए गए इस एल्बम में मुख्य नायक की भूमिका सुंदरम सिंह और नायिका की भूमिका में शिखा पांडेय की भूमिका काफी सराहनीय है। एलबम में छठ मैया के परम्परागत लोक गीतों को इस जोड़ी ने अपने अंदाज में बेजोड़ प्रस्तुति दी है।
पटना से छठ करा द,एल्बम की हुई शूटिंग, गायक सुंदरम सिंह और शिखा पांडेय ने की शूटिंग,
