12.2 C
Dehradun

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने सेबी के यहाँ डीआरएचपी फाइल की

Must read

देहरादून : फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (“एफएफएसएल” या “कंपनी”), भारत की गोल्ड लोन एनबीएफसी है , ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के यहाँ अपना ड्राफ्ट रेडहेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। कंपनी 10 रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों की पेशकश के माध्यम से धन जुटाने की योजना बना रही है। ऑफर में कुल 9,000 मिलियन रुपये तक का फ्रेश इश्यू (“फ्रेशइश्यू”) और “प्रवर्तक विक्रेता शेयरधारक” और “निवेशक विक्रेता शेयरधारक” द्वारा कुल 45,714,286 इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉर सेल (“ऑफर फॉर सेल”) शामिल है।
45,714,286 तक के इक्विटी शेयर्स में फेडरल बैंक लिमिटेड (“प्रवर्तक विक्रेता शेयरधारक”) के 16,497,973 तक इक्विटी शेयर्स और ट्रू नॉर्थ फंड VI एलएलपी (“निवेशक विक्रेता शेयर धारक”) के 29,216,313 तक इक्विटी शेयर्स शामिल हैं ।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article